Live India24x7

Search
Close this search box.

मतदान के प्रति नागरीको मे जागरूकता लाने के लिये स्वीप गतिविधियां आयोजित हुई

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा         

धार, 9  अप्रैल 2024/ लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अतर्गत मंगलवार को प्रातः 6:00 बजे मतदान के प्रति नागरीको मे जागरूकता लाने के लिये स्वीप गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें नगर पालिका परिषद धार एवं भारतीय खेल प्राधिकरण कुशाभाऊ ठाकरे खेल परिसर खेल प्रशिक्षण केन्द्र, जैतपुरा धार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार भारतीय खेल प्राधिकरण ने 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव मे बिना लोभ लालच के मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही नागरीको को मतदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया व छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इसी क्रम मे नगर मे स्वीप गतिविधि का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। जिसमे स्वीप नोडल  हेमराज वर्मा, धर्मेन्द्र यादव,  नरेश कुमार भावसार केंद्र प्रभारी एवं ताईक्वांडो प्रशिक्षक,  विकास कुमार, सहायक प्रशिक्षक, तीरंदाजी, जगदीश मोदिया, राजेन्द्र सिंह भंडारी, हमबीर सिंह, दुष्यंतसिंह चौहान कु. सोनाली खतवासे एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7