Live India24x7

ज्योतिबा फुले की जयंती पर मोटरसाइकिल जूलूस व शोभायात्रा निकाली गई

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : डॉ अंबेडकर जयंती समिति अंतर्गत भारतीय बौद्ध महासभा(पंजी )उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में समाजसुधारक ज्योतिबा फूले की जयंती धूमधाम से मनाई गई तथा भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर की 133 जयंती समारोह को भव्य तरीके से मनाने हेतु प्रचार प्रसार मोटरसाइकिल जुलूस दि. 11-04-2024 को समय 16:00 बजे स्थान – पुरानी कोतवाली के सामने कर्वी चित्रकूट में सभी लोग एकत्र हुए और शोभायात्रा का सुभारंभ किया जो भैरव पागा रोड से होकर शंकर बाजार , नई दुनिया, कसहाई रोड, गल्ला मंडी ,ट्रैफिक चौराहा, इलाहाबाद रोड ,पटेल उत्सव भवन से वापस पटेल तिराहा, होकर चित्रकूट इन्टर कालेज रोड, एल आई सी , सोनपुर ,पुन बिजली पासी तिराहा होकर पुरानी बाजार धुस के मैदान पुरानी कोतवाली पर समाप्त हुई ।
इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष गया प्रसाद बौद्ध, डा ज्ञान चंद्र बौद्ध, दिनेश कुमार सनेही (जिलाध्यक्ष आभास महासंघ), विनोद कुमार ,मतगंजन प्रसाद ,दिनेश कुमार आर्टिस्ट ,राहुल अंबेडकर, गणेश शंकर विद्यार्थी ,अभिषेक वर्मा, मीरा देवी , दिनेश कुमार आर्टिस्ट शिवनारायन, विश्वदीप सुमन,व तमाम कर्मचारी, अधिकारी ,शिक्षक , शिक्षिकाओं,इंजीनियर,डाक्टर ,प्रोफेसर, लेखपाल, सचिव , सफाई कर्मचारी,अधिवक्ता, सामाजसेवी छात्रबन्धुओ आदि सैकड़ों लोग अपनी मोटरसाइकिल के साथ मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7