Live India24x7

अम्बेडकर जयंती मनाने हेतु रखी बैठक सभी समाज के लोगों का रहेगा सहयोग

खरगोन से धर्मेंद्र चौहान कि रिपोर्ट

मंडलेश्वर – ठनगाँव में 14 अप्रेल अम्बेडकर जयंती मनाने के सम्बन्ध में युवाओं के द्वारा बैठक रखी गई, जिसमें पिछले वर्ष की तर्ज पर ही सभी समाज के लोगों की सहभागिता रहेगी ! अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति के राजा खाण्डेकर ने बताया की भारतीय संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ.अम्बेडकर की जयंती पुरे विश्व में धूमधाम से मनाई जाती है! इसी क्रम में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी! अम्बेडकर जयंती मानने में सभी समाज के लोगों का योगदान रहता है व आपसी भाईचारे के साथ जयंती मनाते है! इस बार डॉ. अम्बेडकर के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालने बाहर से केंडराइज वक्ता भी ग्राम में आएंगे व वरिष्ठ सामाजिक लोगों को साफे बांधकर सम्मानित किया जावेगा एवं केक व मिठाई बाटने के बाद सभी को स्वल्पाहर भी कराया जावेगा! आयोजन में अभिषेक,लोकेश, हरीश, नितिन, कालू, भोला, सौरभ, विकास,राजेश,दीपक, सावन, विनय,संजय, राहुल,प्रवीण, कपिल, पंकज, लखन,अक्षय, संतोष,सुमित,प्रदीप, अरुण संतोष,कृष्णा, पाँचीलाल,रविन्द्र खाण्डेकर,महेश खाण्डेकर,राजाराम खाण्डेकर,राधेश्याम जायसवाल,वीरेंद्र पाटीदार,आरविन जायसवाल,सरपंच प्रतिनिधि मुकेश निर्भय, उप सरपंच कुंदन कुशवाह,सचिव दिनेश तंवर,अजय वसूनीय एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कुशवाह का अहम् सहयोग रहेगा!

liveindia24x7
Author: liveindia24x7