Live India24x7

थाना मऊ पुलिस ने मणिपुर एस.ए.पी फोर्स के जवानों के साथ थाना मऊ क्षेत्र के ग्रामों में एरिया डोमिनेशन किया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण,भयमुक्त एवं स्वतंत्र सम्पन्न कराए जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक मऊ अजीत कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना मऊ पुलिस एवं मणिपुर एस.ए.पी फोर्स के जवानों द्वारा थाना मऊ क्षेत्रान्तर्गत कस्बा मऊ,खण्डेहा,हन्ना विनैका एवं मवईकला पर भ्रमण करते हुए बल्नरेबुल बूथ में एरिया डोमिनेशन कर मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया । इस दौरान आम जनता को भरोसा दिलाया कि निर्भीक एवं स्वतंत्र होकर मतदान करें।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7