Live India24x7

बड़वानी 16 सिंतबर को निकलेगी श्री साई पालकी यात्रा पुलिस-प्रशासन अधिकारियों सहित समिति सदस्यों ने किया मार्ग का निरीक्षण

बड़वानी।शहर में श्री साई शनेश्वर सेवा संस्थान अंजड़ नाका बड़वानी की ओर से 16 अप्रैल को भगवान श्रीराम जी की सजीव झांकी एवं श्री साई पालकी यात्रा निकाली जाएगी। इसमें नवनिर्मित पशुपतिनाथ मंदिर में स्थापित
होने वाली मूर्तियों का नगर भ्रमण शोभायात्रा भी रहेगी । इसके लिए 14 अप्रेल को 4 बजे समिति और प्रशासन के द्वारा सड़क मार्ग सहित अन्य कार्यो का द्वारा निरीक्षण किया गया। मार्ग पाटी नाका मां गायत्री मंदिर सेअंजड़ नाका से श्री सांई मंदिर से तक रहेगा।
। जिसमें मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य एवं नगर के श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।ओर साथ ही आमंत्रण पत्रों का वितरण भी किया गया। वहीं अपील की गई।कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पालकी यात्रा व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को सफल बनाए।

इन मार्गों से गुजरेगा कारवां

शहर के पाटी नाका मार्ग स्थित गायत्री मंदिर से पालकी यात्रा दोपहर 4 बजे प्रारंभ होगी ।जो सावरिया सेठ मन्दिर रानीपुरा ,फिटवेल टेंट चोरहा, जेन मंदिर,, रणजीत चौक, एमजी रोड, मोटीमाता चौक, कारंजा नाका, व अंजड़ नाका होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचेगा।

स्वागत सत्कार के लिए लगेंगे स्टॉल

शहर में बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं। वहीं पालकी में शामिल श्रद्धालुओं की सेवा के लिए धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने भी स्वागत की तैयार कर ली है। करीब 12 से अधिक जगह स्वागत व सेवा स्टॉल लगेंगे। मार्गों में कई संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा से भी स्वागत किया जाएगा।

शहर में चाक-चौबंद रहेगी व्यवस्था

पालकी यात्रा के दौरान पुलिस व प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की जाएगी। साथ ही जगह-जगह पुलिस जवान तैनात रहेंगे। वहीं पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी व्यवस्थाएं देखेंगे। जिस मार्ग से पालकी यात्रा गुजरेगी, उसके सामने से लेकर संलग्न गलियों पर वाहनों का अवागमन रोक दिया जाएगा।

यह रहे उपस्थित

रविवार दोपहर तहसीलदार जगदीश वर्मा, कोतवाली थाने के अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी सीएमओ कुशलसिंह डुडवे, यातायात थाना प्रभारी उषा सिसोदिया,
Mpeb के E जनक, सहित समिति के पालकी यात्रा के अध्यक्ष दीपक जेमन, पालकी प्रभारी मनीष पुरोहित(भयजी) मीडिया प्रभारी ओर उपाध्यक्ष पत्रकार आदित्य शर्मा, मयूर उपासनी,राजन पिपरे, प्रतीक शर्मा,रवि नागर, आर्यन शुक्ला,पत्रकार सचिन शर्मा,पत्रकार अमन शुक्ला,पंडित पंकज शर्मा, आदि द्वारा मार्ग का निरीक्षण किया।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी होगा

श्री साई शनैश्वर सेवा संस्थान मन्दिर में मूर्तियों का यह जो प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है।यह आयोजन 17 अप्रेल से प्रारंभ होगा जिसमे
17 अप्रैल को रामनवमी महोत्सव मनाया जाएगा वहीं प्रसादी का वितरण भी होगा इसके बाद 19 अप्रैल से21 अप्रैल तक तीन दिवसीय प्रांत प्रतिष्ठा महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।इस महोत्सव में सभी भक्त मंदिर आए और भगवान के इस महोत्सव का आनंद लेवे। श्री साई शनेश्वर मंदिर संस्था के जितने भी सदस्य है।ओर सभी समिति सदस्य जरूर पधारे क्योंकि यह भगवान की महा प्रकट उत्सव है ।यहां पर भगवान का प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ होना है।बड़वानी से धर्मेंद्र चौहान

liveindia24x7
Author: liveindia24x7