Live India24x7

Search
Close this search box.

पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1 का प्रशिक्षण 18, 19 एवं 20 अप्रैल को

  धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार, 14 अप्रैल 2024/  लोकसभा आम निर्वाचन 2024  अन्तर्गत पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1 का प्रशिक्षण 18,19,20 अप्रैल  को समय प्रातः 11 बजे से  विधानसभा मुख्यालयों पर रखा गया है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर का शासकीय  माण्डल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरदारपुर में, गंधवानी का शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंधवानी, कुक्षी का शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुक्षी, मनावर का शासकीय महाविद्यालय मनावर, धरमपुरी का शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धामनोद, धार का शासकीय पीजी कॉलेज का नवीन भवन तथा विधानसभा क्षेत्र बदनावर का शासकीय महाविद्यालय बदनावर का नवीन भवन में रखा गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (मेन पॉवर मेनेजमेंट) जिला पंचायत सविता झनिया ने उक्त अधिकारियों को संबंधित   विधानसभा क्षेत्र में प्रशिक्षण स्थान एवं नियत दिनांक को  उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया है1 धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार, 14 अप्रैल 2024/  लोकसभा आम निर्वाचन 2024  अन्तर्गत पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1 का प्रशिक्षण 18,19,20 अप्रैल  को समय प्रातः 11 बजे से  विधानसभा मुख्यालयों पर रखा गया है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर का शासकीय  माण्डल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरदारपुर में, गंधवानी का शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंधवानी, कुक्षी का शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुक्षी, मनावर का शासकीय महाविद्यालय मनावर, धरमपुरी का शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धामनोद, धार का शासकीय पीजी कॉलेज का नवीन भवन तथा विधानसभा क्षेत्र बदनावर का शासकीय महाविद्यालय बदनावर का नवीन भवन में रखा गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (मेन पॉवर मेनेजमेंट) जिला पंचायत सविता झनिया ने उक्त अधिकारियों को संबंधित   विधानसभा क्षेत्र में प्रशिक्षण स्थान एवं नियत दिनांक को  उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया है1

liveindia24x7
Author: liveindia24x7