Live India24x7

Search
Close this search box.

समेरिटंस सनातन कैलेंडर काकिया विमोचन सनातन माह और तिथियों पर है आधारित

संवाददाता, अनमोल राठौर

नर्मदापुरम। जिले की ख्याति लब्ध शिक्षण समूह समेरिटंस ने एक बार फिर अपनी संस्कृति और सनातन के प्रति निष्ठा को प्रमाणित किया है। समूह द्वारा मंगलवार को सनातन काल पत्रक (कैलेंडर) जारी किया। इस कैलेंडर का विमोचन धर्माचार्य डा गोपाल प्रसाद खड्डर, जगदीश मंदिर डोंगरवाड़ा के अर्चक श्री प्रसाद दास, संस्था के डायरेक्टर डा आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, एकेडमी प्रभारी विक्रांत खंपारिया ने किया। इस अवसर पर कैलेंडर के संपादक प्रमोद शर्मा ने इसके निर्माण और उद्देश्य पर प्रकाश डाला डा शर्मा ने कहा कि आज का दिन समेरिटंस के लिए ऐतिहासिक है। यह कार्य काफी कठिन था। इससे समाज में जागृति आएगी और लोग सनातन माह, पक्ष, तिथि, नक्षत्र, योग चौघड़िया, राहुकाल के बारे में जानेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षो में इसे और अधिक उपयोगी बनाया जायेगा। यह कैलेंडर सभी शिक्षकों, समिति सदस्यों और विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा कार्यक्रम को डा खड्डर और प्रसाद दास महारा.ज ने भी संबोधित किया। उन्होंने इस कार्य की सराहना की और कहा कि यह कार्य समाज में जागृति लाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इसके लिए संस्था की स्कारात्मक सोच की मुक्त कंठ से सराहना की।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज