Live India24x7

कथरी मेले में घूमने आई बच्ची मां-बाप से बिछड़ी पुलिस ने चंद घंटे में बरामद कर परिजनों को सौंपा

जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात नवरात्रि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष भोगनीपुर तहसील के कथरी मां कात्यानी देवी मंदिर परिसर में नवरात्रि के मौके पर विशाल मेला लगता है मेले में दूर दराज से हजारों लोग मेला घूमने आते हैं मेले में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी अच्छी व्यवस्था की थी और मेले में बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था मेले में आई एक महिला की 5 वर्ष की बच्ची दीपा कटियार / जीतेन्द्र कटियार निवासी मदियापुर थाना राजपुर कानपुर देहात भीड़ की वजह से अपनी मां से बिछड़ गई बच्ची के गुम होने के बाद मां पूरे मेले में बच्ची को तलाश कर रही थी जब बच्ची कहीं नहीं मिली तो मां ने पुलिस से सहायता मांगी सटटी थाने के तेज तर्रार उप निरीक्षक राजीव सिंह हेड कांस्टेबल मो0 हारून ने कुछ ही घंटे में बच्ची को बरामद कर परिजनों को सौंपा अपनी बच्ची को सा कुशल पाकर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई पुलिस की सराहनीय पहल सामने आई परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया

जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात नवरात्रि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष भोगनीपुर तहसील के कथरी मां कात्यानी देवी मंदिर परिसर में नवरात्रि के मौके पर विशाल मेला लगता है मेले में दूर दराज से हजारों लोग मेला घूमने आते हैं मेले में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी अच्छी व्यवस्था की थी और मेले में बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था मेले में आई एक महिला की 5 वर्ष की बच्ची दीपा कटियार / जीतेन्द्र कटियार निवासी मदियापुर थाना राजपुर कानपुर देहात भीड़ की वजह से अपनी मां से बिछड़ गई बच्ची के गुम होने के बाद मां पूरे मेले में बच्ची को तलाश कर रही थी जब बच्ची कहीं नहीं मिली तो मां ने पुलिस से सहायता मांगी सटटी थाने के तेज तर्रार उप निरीक्षक राजीव सिंह हेड कांस्टेबल मो0 हारून ने कुछ ही घंटे में बच्ची को बरामद कर परिजनों को सौंपा अपनी बच्ची को सा कुशल पाकर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई पुलिस की सराहनीय पहल सामने आई परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7