Live India24x7

Search
Close this search box.

लोकसभा निर्वाचन हेतु अभ्यर्थियों द्वारा खोले गये बैंक खाते पर चैक बुक, नेट बैंकिंग आदि की सुविधा प्रदान करने के कलेक्टर श्री मिश्रा के निर्देश

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार  17 अप्रैल 2024 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने निर्देश दिये हैं कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में जो अभ्यर्थी निर्वाचन में नामांकन करेंगे उन्हे नामांकन दाखिल करने के कम से कम एक दिन पूर्व बैंक में खाता खुलवाऐंगे। इसके लिये जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मिश्रा ने अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इण्डिया को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ बैंक शाखाओं को निर्देश जारी करे कि अभ्यर्थियों द्वारा पृथक से बैंक खाते खोलने पर उन्हें चैक बुक, नेट बैंकिंग आदि की सुविधा प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निर्वाचन के दौरान उक्त बैंक खाते एवं अन्य ग्राहकों के खातों में होने वाले संदेहास्पद अंतरण एवं एक ही दिन में बहुतायात अंतरण (Bulk Transaction) की जानकारी रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से प्रेषित करना सुनिश्चित करें। बैंको से ए.टी.एम. में केश का भरण एवं अन्य शाखाओं को केश का आदान-प्रदान करते समय केश भंडारण संबंधी रजिस्टर पर राशि स्पष्ट अंकित करते हुए संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को पहचान पत्र प्रदाय करे, ताकि निर्वाचन के दौरान चैक पोस्ट पर कैश वेन की जांच के दौरान पर्याप्त साक्ष्य एवं अभिलेख उपलब्ध हो सकें एवं अप्रिय स्थिति निर्मित न हो।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज