संवाददाता , अनमोल राठौर
नर्मदा पुरम जिले में आबकारी विभाग टीम द्वारा लगातार अवैध शराब परिवहन,निर्माण,संग्रह एवं विक्रय के खिलाफ कारवाई की जा रही है नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के लोकसभा निर्वाचन के परिपेक्ष्य में दिये निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा परिवहन ,निर्माण,संग्रह एवं विक्रय के खिलाफ जिले भर में चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी टीम नर्मदापुरम ए द्वारा माखन नगर रोड पर हाईवे के पास नाके बंदी की गई थी। जिसमें एक आरोपी अभिषेक मांझी पिता तरुण मांझी निवासी भिलपुरा अपनी स्कूटी के साथ 30 पावर ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया ।आरोपी से मदिरा एवं मदिरा परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 1 के अंतर्गत प्रकरण कायम कर जमानत मुचलके पर छोड़ा गया। आरोपी के पास जप्त स्कूटी एवं मदिरा की कुल कीमत लगभग 90000 रुपए आंकी गई है। आबकारी टीमें पूरे जिले में अवैध मदिरा के खिलाफ लगातार कारवाइयां कर रही हैं आज की इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक नर्मदापुरम ए वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक रामदत्त शर्मा ,रघुवीर प्रसाद निमोद ,आबकारी आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा ,विकास लोखंडे ,गणपत बोबडे के साथ महिला आरक्षक भावना यादव का विशेष योगदान था।
जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर द्वारा बताया गया कि पूरे जिले में मुखबिरों से सूचनाएं प्राप्त कर अवैध मदिरा के खिलाफ कार्यवाहियां की जा रही हैं एवं आगे भी की जाएंगी।