Live India24x7

Search
Close this search box.

मतदान केंद्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं सहित गर्मी को देखते हुए आव

नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्न

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार 20 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने सहायक रिटर्निंग अफसर एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव कार्य से जुड़े विभिन्न कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एवं तय समय-सीमा पर सभी कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा। चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई है।नोडल अधिकारियों ने कलेक्टर को अब तक किए गये कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने कहा। गर्मी को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मतदान केंद्रों में महिला कर्मचारियों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।कलेक्टर ने स्वीप की गतिविधियों में और तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने कानून व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, संचार प्रबंधन, व्यय मॉनिटरिंग, यातायात व्यवस्था, मतपत्र छपाई, वेब कास्टिंग आदि की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार धार संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान 13 मई को चुनाव संपन्न होगा ।कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सख्ती  के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराएं। शांतिपूर्वक चुनाव के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत प्लान तैयार करें। डाक मतदान वाले पात्र व्यक्तियों को डाक मतदान करने की जानकारी समय सीमा में प्रदान की जाए। मतदान केंद्र में बिजली, पानी,  शौचालय की सभी व्यवस्था सुनिश्चित करें।बैठक में एडीएम अश्विनी कुमार रावत , नोडल अधिकारी , सहायक नोडल अधिकारी  मौजूद रहे और एसडीएम वर्चुअल जुड़े थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7