Live India24x7

सटटी की दीपिका गौतम ने आईएएस 550 रैंक लाकर परिवार सहित जिले का नाम किया रोशन

जिला संवाददाता लाइफ इंडिया शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील के सटटी गांव की दीपिका गौतम ने आईएएस परीक्षा में 550 रैंक हासिल कर अपने जिले का नाम रोशन किया है वही राम गोपाल ने बताया कि कई वर्षों से लखनऊ प्लाट नंबर 13 पूर्वांचल सेमरा फैजाबाद रोड पर निवास बनाए हैं वही स्टेट बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात है दीपिका गौतम पढ़ाई में शुरू से ही होनहारि और लग्नशील मां सरोज गौतम बाबा रामस्वरूप दादी मां सुखरानी खुश नजर आए वही भाई अनुराग गौतम इंडियन ऑयल में सर्विस करता है बाबा रामस्वरूप ने बताया कि मजदूरी करके रामगोपाल लल्लन सिंह नरेश बाबू जितेंद्र को पढाया लेकिन सबसे होनहार रामगोपाल निकाले जबकि तीन बेटे अभी भी प्राइवेट नौकरी करते हैं वही नातिन दीपिका गौतम आईएएस परीक्षा में पास होने से पूरे घर में खुशहाली छाई है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7