Live India24x7

दहेज उत्पीड़न से मामले में पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जिला संवाददाता लाइफ इंडिया शाहनवाज खान शानू 

 

कानपुर देहात सटटी थाना क्षेत्र की एक महिला ने भोगनीपुर गांव के सात लोगों पर दहेज लोभियों से प्रताड़ित करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया

सटटी गांव निवासी प्रार्थिनी हुमैरा पत्नी शरीफुल हसन ने थाना पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि प्रार्थनीय की शादी 25 2 2023 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार शादी संपन्न हुई थी शादी के कुछ दिन बाद दहेज लोभियों ने दहेज मांगना और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया जबकि प्रार्थनीय के पिता ने करीब 10 लाख की शादी संपन्न करी थी जिसमें एक पल्सर मोटरसाइकिल गृहस्ती का समान व 6 लाख रु नगद दिए थे कुछ दिन तो सब कुछ अच्छा चला लेकिन 7.10.2023 को प्रार्थनीय को कमरे में बंद करके मारपीट कर आभूषण छीन कर जमीन पर पटक दिया जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गई वही पिता ने जिला अस्पताल में इलाज भी कराया 5 लाख रुपए ससुराल जानी प्लाट खरीदने के लिए मांग रहे थे जिसको लेकर प्रार्थीनी ने पैसों को लेकर विरोध किया जिसमें मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ससुर अनीसुल हसन पति शरीफुल हसन सास रेहान बेगम जेठ साहिल हसन जेठानी रहनमा नन्द साजिया देवर आजाद उर्फ अज्जू के खिलाफ दहेज मांगने को लेकर प्रताड़ित करना आए दिन मारपीट हुआ जान से मारने की धमकी को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया इस संबंध में सटटी थाना प्रभारी शिव शंकर ने बताया कि दहेज संबंधी मुकदमा 7 लोगों के खिलाफ पंजीकृत किया गया है जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी

 

 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7