Live India24x7

माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 28 अप्रैल को

 धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार 27 अप्रैल 2024/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (मेन पॉवर मेनेजमेंट) जिला पंचायत सविता झानिया ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु नियुक्त माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 28 अप्रैल को प्रातः 11:30 बजे से शासकीय स्नाकोत्तर महाविध्यालय धार के आडोटोरियम हॉल में रखा गया है।

उधर विधानसभावार मतदान दलों में नियुक्त अधिकारियों / कर्मचारियों का प्रशिक्षण 30 अप्रैल, एक मई, 2 मई  एवं 3 मई को रखा गया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7