धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार, 27 अप्रैल 2024/ जिला मुख्यालय पर स्थित सीएम राइज स्कूल में दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को शिविर का विधिवत शुभारंभ जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त बृजकांत शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सहायक आयुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के शिविरो के आयोजन से विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा निकलकर सामने आती है। इस दौरान सीएम राइज स्कूल की केजी की दो नन्ही छात्राओं अनामिका जोशी और आराध्या खराड़ी को उनकी प्रतिभा से प्रभावित हो नगद धनराशि देकर मंच पर ही पुरस्कृत किया। सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य डॉ स्मृति रत्न मिश्र ने शिविर के उद्देश्य और रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग भोपाल के निर्देशानुसार सीएम राइज स्कूल में दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित किया जा रहा है । जिसमें किसी भी शासकीय विद्यालय एवं अशासकीय विद्यालय के विद्यार्थी निःशुल्क रूप से भाग ले सकते हैं । यह शिविर 6 मई तक चलेंगे ।
शिविर में विद्यार्थियों को खेलकूद, पेंटिंग ,मेहंदी, ड्राइंग, मूर्तिकला,क्राफ्ट, सिलाई, नाटक , आत्मरक्षा आदि अनेकों विधाओं में सहभागिता करवाई जाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम दिवस योग , खेलकूद , खेल खेल में पढ़ना आदि विषयों से संबंधित गतिविधियां, करवाई गई । शिविर में अन्य स्कूलों के विद्यार्थी भी ले रहे भाग शिविर को लेकर विद्यार्थी एवं पालकों में इतना उत्साह है कि सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थियों के अलावा सेंट्रल स्कूल, रॉयल एकेडमी , मॉडल स्कूल, सेंट जॉर्ज स्कूल के अनेकों विद्यार्थी शिविर में भाग लेने पहुंचे और सहभागिता की। ग्रीष्मकालीन शिविर में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक दिनेश कुरकुरे और राजेंद्र वर्मा भी विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु पहुंचे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रावल ने किया आभार प्रदर्शन हेमंत कोष्ठी ने किया।