शिशुपाल सिंह बुंदेला जिला ब्यूरो शिवपुरी
शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत महोबा में शासकीय उचित मूल की दुकान है जहां पर रामनिवास लोधी नाम का व्यक्ति सेल्समैन है और वहां पर उसकी मनमानी चल रही है हर व्यक्ति को गल्ला कम मिल रहा है कोई व्यक्ति उसे कहता है की गल्ला कम क्यों दे रहे हो तो बह बोलता हे की इतना ही मिलेगा लेना हो तो लो नहीं लेना हो तो चले जाओ अगर किसी की 5 लोगों की पर्ची है तो 5 किलो गल्ला कम देता है 10 व्यक्ति की पर्ची है 10 किलो गल्ला कम देता है पर व्यक्ति 1 किलो अनाज कम दे रहा है तीन-चार महीना से इस तरह की मनमानी कर रहा है और किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है ग्राम पंचायत महोबा में सेल्समैन की मनमानी से लोग बहुत परेशान है कई व्यक्ति 181 भी लगाए हुए हैं उस पर भी उन लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है इस तरह सेल्समैन की धांधली चल रही है उचित मूल की दुकान पर किसी व्यक्ति को पूरा गल्ला नहीं दिया जा रहा है हर व्यक्ति को कम गल्ला दिया जा रहा है इस तरह महोबा का सेल्समैन रामनिवास लोधी इस तरह शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर मनमानी कर रहा है इसलिए प्रशासन को इसकी जांच कर जल्द से जल्द वहां से हटाया जाए और इस पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाना चाहिए गांव वालों का यही कहना है