Live India24x7

प्रशासनिक टीम ने छापामार कर 219 कुंतल खाद्यान किया बरामद – भण्डार करने वाले पर किया गया 1.16 लाख का जुर्माना।

 लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट: गैर कानूनी तरीके से किए गए अनाज भण्डार की सूचना मिलने पर प्रशासनिक टीम ने बरगढ़ के एक दुकानदार के यहां छापामार कर 219 कुंतल गेंहू, चावल, अलसी, जौ, सरसो व महुवा बरामद किया है। साथ ही दुकानदार को 1.16 लाख का जुर्माना लगाया गया।
जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने सभी अधिकारियों को गेंहू खरीद केन्द्रों में किसानों को गेंहू लेकर जाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बिना मण्डी से लाइसेंस लिए अनाज खरीदने वालों की जांच करने को भी कहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को मऊ उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक ने बताया कि बरगढ कस्बे में हनुमान प्रसाद पुत्र भागवत प्रसाद द्वारा गैर लाईसेन्सी गल्ले की दुकान में अवैध खाद्यान के परिवहन के लिए लोडिंग किये जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मऊ के नायब तहसीलदार, मण्डी सचिव व मण्डी सहायक द्वारा मौके पर छापामारा गया। जहां हनुमान प्रसाद के भण्डारण में कुल 147 कुन्तल गेहूँ, 15 कुन्तल चावल, 1 कुन्तल अलसी, 3 कुन्तल जौ, 44 कुन्तल महुवा व 9 कुन्तल सरसो बरामद किया गया। जिसमें से 67 बोरी गेहूँ ट्रक में लदा हुआ था। जिसे बरगढ़ थाना प्रभारी की सुपुदर्गी में सौंप दिया गया। मौके पर दुकानदार हनुमान प्रसाद द्वारा कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके चलते दुकान में रखें कृषि उत्पाद को सील कर दिया गया। साथ ही दुकानदार हनुमान प्रसाद को इस सम्बन्ध में नोटिस निर्गत की गयी एवं एक लाख सोलह हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7