Live India24x7

पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन्स चित्रकूट में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । परेड निरीक्षण के दौरान अधि0/कर्मचारीगण का टर्न आउट चैक किया गया तथा परेड ग्राउण्ड में उपस्थित सभी टोलियों की ड्रिल देखी गयी एवं आवश्यक सुधार हेतु प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा मेस का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता देखकर सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, तत्पश्चात बैरिक, आवासीय परिसर, परिवहन शाखा का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक को साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । क्वार्टर गार्द में जाकर सलामी ली गयी तथा स्टैण्ड-टू की कार्यवाही की गयी, तत्पश्चात आदेश-कक्ष में जाकर पुलिस कर्मियो का अर्दली रुम किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन्स राज कमल, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, पीआरओ प्रदीप पाल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7