Live India24x7

न्याय की गुहार लेकर पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर पहुंचे पीड़ित

कटनी पौनिया अपने ऊपर हुए जानलेवा हमला की आवाज

जबलपुर पुलिस महानिरीक्षक के समक्ष पीड़ितों ने न्याय की मांग रखी पीड़ितों ने बताया कि विगत दिनों दिनांक 16 1 2024 को पौनियां एवं क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं जैसे मोटर पंप बिजली की तार गाड़ियों की बैटरी की चोरी होने की शिकायत लेकर ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक कटनी को दी गई जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वर्तमान सरपंच सुनील यादव द्वारा चोरों का साथ देने एवं चोरी गए मोटर पंप वापस दिलवाने की जांच की जाए जिससे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जांच का पूर्ण आश्वासन दिया गया चोरी की जांच तो दूर दिनांक 17 1 2024 को अपने साथियों सहित सरपंच सुनील यादव मोनू कुमार राकेश रक्कू तिवारी उप सरपंच पति एवं लल्ला यादव अन्य साथियों के साथ पीड़ितों के मोहल्ले में जाकर लाठी डंडे कुल्हाड़ी बका लेकर पीड़ितों/अयोध्या नाई ब्रजभान नाई / पर जानलेवा हमला किया गया और दोबारा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई जिससे पीड़ितों को गंभीर चोटें आई और करीब 10 दिनों तक शासकीय चिकित्सालय कटनी में भर्ती रहे जिसमें अयोध्या नाई के एक दांत टूट गया और सारी बत्तीसी हिल चुकी और बृजभान नाई के सिर में गंभीर चोटें आई लेकिन स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा नार्मल धारा के तहत मामला कायम किया गया जबकि सर में गंभीर चोटें होने के बावजूद पुलिस द्वारा 326 एवं 307 भा द वि के तहत परिलक्षित हो रहा है
झगड़े के दो माह बात चोरी की जांच तो दूर शिकायतकर्ताओं पर ही जानलेवा हमले होने के बाद भी पीड़ितों पर मामला दर्ज
झगड़े के दो माह बाद पीडितो पर ही मामला बना दिया गया सरपंच उप सरपंच पतिके खिलाफ आवाज उठाने वालों पर ही स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा मामला काम करना ऐसा प्रतीत होता है पुलिस द्वारा सरपंच से पूर्णता सांठगांठ कर मामला बनाया गया जिसकी शिकायत पिड़तो द्वारा पुलिस महा निरीक्षक जबलपुर को दी गई है देखना यह होगा कि अब पीड़ितों को न्याय मिलता है या नहीं
यदि सरपंच उप सरपंच की दबंगई बरकरार रहेगी

liveindia24x7
Author: liveindia24x7