लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : राजपुर थाना अंतर्गत सुरजुआ पुरवा मजरा भटरी गांव के रहने वाले दंपत्ति नारायण वा सुमैना देवी गांव के ही दबंग रजऊवा करवरिया पर आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त दबंग द्वारा सरकारी बोर में अपना समरसेबल डाल दिया गया है जहांपति-पत्नी सबमर्सिबल पानी भरने गए तो उक्त व्यक्ति द्वारा उन्हें बोर से पानी नहीं भरने दिए गया और यह कह कर भगा दिया गया कि वह चमार अछूत है उनके द्वारा बोर छूने से पानी अशुद्ध हो जाएगा जब दंपति द्वारा इसका विरोध किया गया तो उक्त दबंग द्वारा दोनों पति-पत्नी को गाली गलौज देते हुए डंडा लेकर मरने के लिए भी दौड़ा लिया गया जिसकी शिकायत पीड़ितों द्वारा राजापुर थाने में की गई पर पुलिस द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई जिससे थकहार कर पीड़ित आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है।