Live India24x7

देश के प्रधानमंत्री,पहुँचे धार कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना मोदी ने कहा संविधान बनाने में बाबासाहब का था ,महत्वपूर्ण योगदान

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर मध्य प्रदेश के धार पहुँचे धार के PG ग्राउंड कॉलेज में आयोजित जनसभा को प्रधानमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस एसटी एससी और OBC का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहती है। मोदी ने कहा कि संविधान का निर्माण करने में बाबा साहब का महत्वपूर्ण योगदान रहा था और कांग्रेस कहती है है कि पंडित नेहरू ने संविधान में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। प्रधानमंत्री हेलीपैड से सीधे मंच पर पहुंचे।उनकी सुरक्षा में SPG कमांडो के साथ ही 1500 पुलिस बल जवान, जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए थे , नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर विभिन्न आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा धार महू लोक सभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी सावित्री ठाकुर के जनसमर्थन में उन्होंने बड़ी जनसभा को संबोधित किया ! 1,00,000 से अधिक लोग जनसभा ,में पहुँचे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को तुष्टिकरण की राजनीति के अलावा कोई दूसरी चीज़ नज़र ही नहीं आती है ! कांग्रेस केवल उनके वोट बैंक अल्पसंख्यकों को हर चीज़ में प्राथमिकता चाहती है।कांग्रेस क्रिकेट टीम में भी ,कौन रहेगा, कौन नहीं रहेगा ईसमे भी, कांग्रेस धर्म के आधार पर खिलाड़ियों को तय करती है। कांग्रेस
ने 1947 में देश आज़ाद हुआ था , उस समय कांग्रेस ने भारत माता की ३ भुजाए अलग-अलग क्यों कर दी थी । प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से अबकी बार अबकी बार बोलते हुए ।आम जनता से अबकी बार 400 पार व अबकी बार मोदी सरकार का नारा लगवाया गया
जनसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव,डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा,पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा,पूर्व कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव आदि उपस्थित थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7