धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
बदनावर।भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा बखतगढ़ मंडल की बैठक आज ग्राम डांगी खेड़ी मैं मुख्य अतिथि विधानसभा के संगठन विस्तारक सुनील शुक्ला ,जिला महामंत्री कन्हैयालाल गुर्जर ,पवन डोड़ , मंडल अध्यक्ष दूले सिंह किर ,रामचंद्र यादव ,सरपंच भोजराज जाट, सत्यनारायण पाटीदार ,अमृतलाल यादव उप सरपंच अर्जुन ककराज शंकरलाल सरपंच गोपाल यादव ,बसंतीलाल यादव ,प्रवीण यादव, अखिलेश, शंभूलाल, पवन ,निलेश एवं समस्त मंडल के पदाधिकारी मोदी जी की राम-राम अबकी बार 400 का नारा लगाते हुए, बैठक संपन्न हुई, सभी ने आगामी 13 मई को होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक वोटिंग करवाने एवं लोक तंत्र के महापर्व में सहयोग करने की शपथ ली ।

Author: liveindia24x7



