Live India24x7

प्रधानमंत्री जन जागरण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्की खत्री ने किया जनसंपर्क

ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

खरगोन । महेश्वर के ग्राम नागझिरी बूथ न.141 तथा बूथ न. 142 के कार्यकर्ताओ से,13 मई 2024 को होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करे , विजयश्री माननीय प्रधानमंत्री मोदी की झोली में डालने का कार्य करना है, सांसद माननीय गजेंद्र पटेल को भारी मत से विजय बनाना है, आम -जनता से विनम्र अपील है कि भाजपा को प्रचंड जीत दिलायी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्की जी खत्री ने युवा- बूथ अध्यक्ष में जोश भरते हुए ,अपनी बात शुरू की ओर ग्राम के वरिष्ठ संतोष मालवीय भाजपा कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष, भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता ओर वरिष्ठ प्रेमचंद पटेल का पुष्प-हर से स्वागत किया ,वरिष्ठों ने माननिय राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्की खत्री का पुष्प -वर्षा से स्वागत किया, प्रधान मंत्री जन जागरण अभियान जिला अध्यक्ष अरुण यादव और जिला उपाध्यक्ष रोहित गोठने,जिला मीडिया प्रभारी ओम पटेल , भाजपा के समस्त सक्रिय कार्यकर्ता एवं प्रधान मंत्री जन -जागरण की टीम के कार्यकर्ता भागीरथ रोडिया,आशीष यादव,विशाल सोहनी ,यशवंत पटेल,निर्मल यादव , श्याम पटेल ,नितेश पटेल ,महेश यादव, राज कर्मा ,कार्तिक गोस्वामी ,अर्जुन वसूरे, श्याम जादव ,राज जादव, उमेश पटेल, संजय पटेल, सभी श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी अत्याधिक संख्या में उपस्थित थे। अब की बार 400 पार के नारे के साथ वातावरण गूंज और मोदी जी की राम -राम का संदेश संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7