दिनाँक 12.05.24 कन्नौद से
पति-पत्नी ने एक दूसरे को माला पहनाई और बच्चे के साथ खुशी-खुशी घर की ओर रवाना हुए
सफल राजीनामा में उपहार स्वरूप पौधे भी वितरित किए गए
देवास जिला ब्यूरो चीफ कन्नौद से शैलेंद्र पांचाल
कन्नौद । मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन एवं प्रभात कुमार मिश्रा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण देवास के मार्गदर्शन में दिनांक 11.05.2024 को अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर सत्र न्यायाधीश श्री डी.एस. मंडलोई द्वारा तहसील न्यायालय कन्नौद में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया गया।उक्त जानकारी एडवोकेट शैलेंद्र पांचाल ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत मैं कुल 95 प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौते राजीनामा से हुआ जिसमें 10,323,486 का अवार्ड प्राप्त हुआ । विभिन्न बैंक एवं नगर परिषद, एमपीईबी के प्रकरणों का भी निराकरण आपसी समझौते से किया गया। इस अवसर पर द्वितीय पर सत्र न्यायाधीश अमित निगम, श्रीमति मीना शाह व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड कन्नौद, श्रीमति नंदिनी उईके व्यवहार कनिष्ठ खंड कन्नौद,श्रीमति कुंदन कछवाऐ व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड कन्नौद एवं श्री मनोज भंवर अध्यक्ष अभिभाषक संघ, उपाध्यक्ष राम प्रसाद यादव, खंडपीठ सदस्य श्री मती माया पटेल ,आशिक खान, सिस्टम ऑफिसर राहुल नांदेकर, सहित समस्त अभिभाषकगण तथाअन्य विभागों से आए अधिकारीगण एवं समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे।आयोजित नेशनल लोक अदालत में विभिन्न प्रकरणों में राजीनामा से सफल हुए एवं विभिन्न पक्षकारों को आयोजित नेशनल लोक अदालत में लाभप्राप्त हुआ। जिसमें श्री डी.एस. मंडलोई अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय कन्नौद में सफल रजीनामा कुल 28 हुए जिसमें 21, 67,000 का रुपए का अवार्ड प्राप्त हुए, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री अमित निगम की कोर्ट में कुल 11 प्रकरणों में 64,66,566 रुपए का अवार्ड प्राप्त हुआ । वही एक प्रकरण हिंदू विवाह अधिनियम में लोकेश, रीना पति पत्नी का भरण पोषण ,तलाक, पुनर्स्थापना का दावा चल रहा था जिसमें न्यायालय एवम अधिवक्ता अमन सेठी की मध्यस्थता एवं समझाइश के बाद पति-पत्नी ने राजीनामा किया और एक दूसरे को माला पहना कर मिठाई खिलाई और बच्चे के साथ राजी -खुशी घर की ओर रवाना हुए। तथा श्रीमति मीना शाह व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड न्यायालय कन्नौद में कुल 21 प्रकरणों में सफल राजीनामा हुए जिसमे 69,59,20 रुपए का अवार्ड प्राप्त हुआ। श्रीमति नंदिनी उइके व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड न्यायालय में भरण पोषण के मामले का भी राजीनामा हुआ और सफल प्रकरण की संख्या 22 प्रकरणों में सफल राजीनामा हुआ, जिसमें 9,94,000 का अवार्ड प्राप्त हुआ । एवं श्री कुंदन कछवाए व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड न्यायालय कन्नौद में 13 प्रकरणों में सफल राजीनामा हुआ। सफल राजीनामा में उपहार स्वरूप पौधे भी वितरित किए गए। तत्पश्चात् न्यायालय कन्नौद में नेशनल लोक अदालत ना कोई जीता ना कोई हारा की तर्ज पर आपसी समझौते से सफलता पूर्वक संपन्न हुई । उक्त जानकारी बार के मीडिया प्रभारी एडवोकेट शैलेंद्र पांचाल ने दी ।
वीडियो बाइट फोटो
फ़ोटो 01 02 कन्नौद न्यायालय में न्यायाधीश पति पत्नी का आपसी समझौता से राजीनामा करते हुए।