लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट :
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 02 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।
(i). प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी के मार्गदर्शन में दरोगा चन्द्रमणि पाण्डेय* तथा उनके हमराही शक्ति सिंह द्वारा परिवाद संख्या 120/2019 के वारण्टी अभियुक्त राममिलन निषाद पुत्र बलवान निषाद निवासी साहबतारा मजरा देवारी थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
(ii). चौकी प्रभारी सीतापुर गौरव तिवारी तथा उनके हमराही आरक्षी अभिषेक सिंह द्वारा मु0सं0 523/2015 धारा 147,148,336,452,323,504,427 भादवि0 के वारण्टी अभियुक्त नत्थु सोनकर पुत्र छोटेलाल सोनकर निवासी चौगलिया राघवपुरी सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया