Live India24x7

Search
Close this search box.

परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम द्वारा 02 परिवारों को टूटने से बचाया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम द्वारा 02 दम्पत्ति जोडों के आपसी परिवारिक झगड़े को समाप्त कराकर 02 परिवारों में सुलह कराते हुए 02 परिवारों को टूटने से बचाया ।
आवेदिका रोशनी पुत्र रामभवन निवासी विद्या नगर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट द्वारा अपने पति राममिलन पुत्र भगवती निवासी खोर थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट एवं ससुरालीजानों के विरुद्ध गाली-गलौज, मारपीट व दहेज के लिये प्रताड़ित करने के सम्बन्ध में तथा आवेदिका सुनीता उर्फ सीमा पुत्री मोहन निवासी ऐंचवारा थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट द्वारा अपने पति जितेन्द्र पुत्र रतीराम निवासी हरपालपुर थाना हरपालपुर जिला छतरपुर म0प्र0 तथा ससुरालीजनों के विरुद्ध मारपीट, गाली-गलौज व दहेज के लिये प्रताड़ित करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण हेतु प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र को निर्देशित किया गया। परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी दरोगा गुड्डी देवी, महिला आरक्षी शिवांगनी श्रीवास्तव, महिला आरक्षी अनामिका सिंह द्वारा शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर द्वितीय पक्षों से सम्पर्क करके उन्हें पुलिस कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया तथा दोनों पक्षों को समझाया गया । दोनों पक्षों द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई झगड़ा न करने तथा परिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गयी । आपसी सुलह होने पर दोनों दम्पत्ति जोड़ों के पति-पत्नि ने एक दूसरे के गले में फूलमाला डालकर मुंह मीठा कराया गया । प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा दोनों दम्पत्ति जोड़ों को एक दूसरे के साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज