कटनी पौनिया पड़रभटा में मां शारदा की मंडिया में चल रही सात दिवसी श्रीमद् भागवत कथा मैं आज राजा बलि को छलने के लिए भगवान वामन अंगुल का रूप धारण कर आए और राजा बलि से तीन डग भूमि मांगने का संकल्प लिया आज की कथा का सारांश मथुरा वृंदावन से आए श्री वैभव शास्त्री के मुखारविंद से संपूर्ण ग्राम वासियों और क्षेत्र वासियों को सुनने को मिला यह भागवत कथा का आयोजन सभी आदिवासी समाजएवं समस्त ग्राम वासियों क्षेत्रीय वासियो की ओर से कराई जा रही जो दिनाकं 10 से 17 मई तक चलेगी