घार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा
खरगोन । प्रधानमंत्री जन जागरण के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्की खत्री ने खरगोन बड़वानी लोक सभा के भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र पटेल की जीत का दावा करते हुए, बताया कि गजेंद्र पटेल चार लाख वोट से जीत रहे हैं, अब जीत – हार का परिणाम तो 4 जून को वास्तविकता में पता चलेगा, इस अवसर पर उन्होंने पाडलया हनुमान मंदिर पर भगवान को चोला चढ़ाकर अधिक से अधिक मतों से गजेंद्र पटेल की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना एवं पूजा- अर्चना की है ।