धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार, 16 मई 2024/ संचालनालय, खेल और युवा कल्याण म0प्र0 द्वारा म0प्र0 राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी भोपाल के लिए प्रतिभा चयन (टेलेन्ट सर्च) का आयोजन 19 मई को सी.एम.राईज स्कूल निसरपुरमें किया जावेगा। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि संचालनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल द्वारा प्रतिभा चयन दल द्वारा जिन खिलाड़ियों का जन्म वर्ष 2012 से 2016 के मध्य हो, के खिलाड़ियों का चयन किया जावेगा। प्रतिभा चयन से संबंधित जानकारी हेतु श्री अनिरूध्द चावड़ा (मोबा.-9098450626) से सम्पर्क कर सकते है।