लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत के अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी सरैंया यदुवीर सिंह तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कस्बा सरैंया स्थित ब्रह्मदेव बाबा मंदिर बाहद कस्बा सरैंया में छापेमारी की गयी तो मौके से अभियुक्त 1. रामकिशोर पुत्र स्व0 गंगा प्रसाद निवासी गड़ार का पुरवा मजरा सरैंया थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया जो अपने साथियों के साथ मिलकर ताश के पत्तों पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहा था तथा मौके से अभियुक्त 1.विशाल उपाध्याय पुत्र बालकृष्ण 2.कुल्दीप यादव पुत्र उदयभान निवासीगण गड़ार का पुरवा मजरा सरैंया 3. तुवा उर्फ मोनू पुत्र शिवकेश निवासी माराचन्द्र थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट व 02-03 व्यक्ति नाम पता अज्ञात मौके से भाग गये । मौके से मालफड़ 2200/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामा तलाशी से 500/- रुपये तथा 03 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुयीं । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मानिकपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बरामदशुदा मोटरसाइकिलों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।