Live India24x7

जनजातीय एवं अनुसूचित जाति के छात्रावास तथा आश्रमों में प्रवेश हेतु एक जून तक कर सकते हैं आवेदन

रायसेन 

रायसेन जिले में संचालित जनजातीय एवं अनुसूचित जाति के छात्रावास, आश्रमों में शिक्षण सत्र 2024-25 में MPTAAS Portal मॉड्यूल के माध्यम से संचालन किया जाएगा। जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि जो छात्र-छात्राएं छात्रावास में प्रवेश लेना चाहते हैं वे छात्रावास में प्रवेश के पूर्व अपना प्रोफाईल पंजीयन अवश्य कराएं। छात्रावास में प्रवेश के लिए प्रोफाईल पंजीयन कराना अनिवार्य है।
इन संस्थाओं जूनियर/आश्रम, उत्कृष्ट/सीनियर एवं महाविद्यालय बालक/कन्या में बिना प्रोफाईल पंजीयन के छात्र-छात्राओं को छात्रावास में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रोफाईल पंजीयन कराने हेतु विभागीय वेबसाईट www.tribal.mp.gov.in MPTAAS Portal पर जाकर नया हितग्राही प्रोफाईल पंजीयन करा सकते हैं। छात्र-छात्राएं जिस छात्रावास में प्रवेश लेना चाहते हैं, उस छात्रावास में जाकर निःशुल्क प्रवेश आवेदन फार्म प्राप्त करें एवं पूर्ण भरा हुआ आवेदन फार्म आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि 01 जून 2024 तक संबंधित छात्रावास में अधीक्षक/अधीक्षिका के पास जमा कराना होगा। छात्र-छात्राओं को आवेदन के साथ प्रोफाईल पंजीयन, जाति, मूल निवासी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बैंक खाता एनपीसीआई एक्टिव/आधार लिंक, मार्कशीट, फेमिली समग्र आईडी एवं अन्य सभी की छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

Live india 24×7