Live India24x7

उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 10 वी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ऑन जॉब का दिया जा रहा प्रशिक्षण

व्यावसायिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रोजगार कैसे प्राप्त करना है उसके बारे में विद्यार्थियों को दिया जा रहा मार्गदर्शन

शहपुरा स्थित शासकीय उत्कृष्ट उज्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं उज्चतर माध्यमिक विद्यालय धिरवनकला में कक्षा 10 वी उत्तीर्ण विद्यार्थी जो व्यावसायिक पाठ्यक् लिए थे ऐसे विद्यार्थियों को ऑन जॉब का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका शुभारंभ 3 मई को किया गया। यह कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य डॉ डी के श्रीवास्तव एवं धिरवनकला प्राचार्य बी सी झरिया एवं शिक्षकों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को श्री गोविंद इंस्टीटूट ऑफ एजुकेशन लेकर पहुंचे जहां उन्हे श्री शिवम पाठक के द्वारा एम एस आफिस में कार्य कैसे किया जाता है सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध करवाई गई और उन्हें बताया गया कि ऑनलाईन कार्य कर रोजगार कैसे प्राप्त कर सकते है। साथ ही व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत स्वयं का व्यापार कर अपने आप को कैसे मजबूत कर सकते है उसके बारे में मार्गदर्शन दिया जा रहा है। और छत्र-छात्राएं भी रूचि लेकर ऑन जॉब का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

 

चर्चा में व्यावसायिक शिक्षक देवेंद्र साहू एवं अभिलाष तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार शहपुरा स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं धिरवनकला उज्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्यावसायिक पाठ्यक्रम जारी है जहां छात्र-छात्राओं को आईटी के विषय की पढ़ाई करवाई जाती है, शासन के निर्देश है कि व्यावसायिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को 80 घंटे का ऑन जॉव का प्रशिक्षण दिया जाये। इसी निर्देश के परिपालन में 3 मई से उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 10 से उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को वर्किंग के साथ कैसे जॉब करना है इसलिए उन्हे ऑन जॉब का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि १२ वीं उत्तीर्ण होने के बाद वे किसी भी कंपनी में या स्वयं का व्यवसाय कर रोजगार प्राप्त कर सकते और आज छात्र-छात्राओं को आधार केन्द्र में किस तरह से आधार कार्ड अपडेशन सहित अन्य कार्य किये जाते है उसके बारे में बताया गया है और यह प्रशिक्षण 22 मई तक जारी रहेगी। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज