Live India24x7

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन

 धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार, 22 मई 2024/ संचालनालय खेल और युवा कल्याण म0प्र0 भोपाल के निर्देशन एवं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा पूर्व वर्षाे की भांति ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर जिला मुख्यालय पर बेडमिन्टन, कराते, ताइक्वांडो, कुष्ती, हॉकी, फुटबॉल, बॉक्सिग, बॉस्केटबॉल, कबड्डी एवं जिले के 12 विकासखण्ड स्तर पर न्यूनतम 2 खेलों का आयोजन गत 22 अप्रैल से 21 मई तक आयोजित किये गये। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि इसमें जिला मुख्यालय सहित 12 विकासखण्डों के 2376 खिलाड़ियों ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। शिविर समापन के अवसर पर समस्त खिलाड़ियों को सम्मानित कर प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयव व सहयोग से आयोजन हुआ। जिसमें खेल प्रशिक्षकों, ग्रामीण युवा समन्वयकों, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, सेवानिवृत्त, शारीरिक शिक्षको का भी सहयोग रहा। उक्त प्रशिक्षण शिविर में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 अन्तर्गत आचार संहिता का पालन करते हुए जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में मतदाता जनजागरण अभियान भी चलाया गया। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। जिसमें जिला हॉकी संघ अध्यक्ष छोटु शास्त्री, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी राजेश शाक्य द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रमाण पत्र प्रदान किये गये । इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक शालिनी मिश्रा, मनीष सोलंकी, राजीव डेविड, अन्नुपाल तथा युवा समन्वयक मनीष सोनी आदि उपस्थित रहें।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7