कटनी से लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ जगदंबा पाठक की रिपोर्ट
कटनी निवार पहाड़ी विद्युत सब स्टेशन एवं भानपुरा बिजली सब स्टेशन से मेंटेनेंस के नाम पर जब चाहे तब अघोषित बिजली बदं की जाती है अभी हाल ही में 19 तारीख को सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक मेंटेनेंस कार्य हेतु बिजली बंद रहने का आदेश निवार बिजली सब स्टेशन से दिया गया और बिजली 3:00 बजे दी गई इसके बाद भी हमेशा कम से कम दिन में 50 बार से कम बिजली जाती है और इसी तरह रात में स्थिति रहती है यहां तक की रात-रात भर बिजली इन क्षेत्रों में बंद रहती है भीषण गर्मी रात में मच्छर से परेशान त्रस्त जनता इस क्षेत्र की रहती है एक और माननीय कलेक्टर महोदय बिजली कर्मचारियों की बैठक लेकर ग्रामीण क्षेत्र में आगोशित बिजली कटौती को बंद करने का आदेश पारित करते हैं दूसरी ओर निवार सब स्टेशन एवं भानपुरा सब स्टेशन से संचालित बिजलीकी अघोषित कटौती कर कलेक्टर महोदय के आदेश की अवहेलना साफ दिखती है इस क्षेत्र की जनता पुनः कलेक्टर महोदय का ध्यानकर्षण कराना चाहती है इन सब स्टेशनों से मिलने वाली बिजली को सुचार रूप से जनता को प्रदान करने की मांग जनता द्वारा की गई है नहीं क्षेत्रिय जनता द्वारा बिजली सबस्टेशन का घेराव करने पर मजबूर होना पड़ेगा