Live India24x7

मेरीआँखों से आप भी देखें दुनिया, कमला बाई चौधरी ने किया नेत्रदान

ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

कन्नौद । प्रधानमंत्री जन जागरण अभियान परिवार की समाज सेविका ,श्रीमती कमला बाई चौधरी ने समाज के लिए दुनिया से जाते हुए दूसरे की दुनिया रौशन कर दी, जिला उपाध्यक्ष अरविंद चौधरी, अजय चौधरी की माँ श्रीमती कमला बाई चौधरी ने अपने दोनों नेत्र का दान करके दूसरे की दुनिया में खुशियाँ एवं रोशनी प्रदान की इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन जागरण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्की खत्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम खत्री, देवास जिला अध्यक्ष बलराम परतें, नगर उपाध्यक्ष केशव माली, कमल खत्री, प्रदीप बैरागी, आदि वरिष्ठ नेताओं ने चौधरी परिवार की महान समाज सेविका के निधन पर श्री चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित एवं शत -शत नमन किया है उनके इस महान कार्य का समाज सदैव ऋणी रहेगा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज