Live India24x7

वेतन देयक 27 मई तक कोषालय में ऑनलाईन प्रेषित करावें

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा       

धार, 24 मई 2024 / जिला कोषालय अधिकारी मानसिंह डामर ने बताया कि  समस्त नियमित कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी, संविदा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका, कोटवार आदि को प्रत्येक माह की 01 तारीख को वेतन का भुगतान किया जाना है। उन्होंने समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे माह मई 2024 के वेतन देयक जनरेट कर 27 मई तक कोषालय में ऑनलाईन प्रेषित करावे, ताकि माह की 1 तारीख को समस्त शासकीय सेवकों के वेतन का भुगतान किया जा सके। विलम्ब से वेतन देयक प्रेषित करने पर आहरण एवं संवितरण अधिकारी स्वयं उत्तरदायी रहेंगे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7