धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार, 24 मई 2024/ जिला समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ने बताया कि दूरवर्ती शिक्षा पद्धति अंतर्गत महात्मा गांधी ग्रामोदय चित्रकूट विश्वविद्यालय सतना द्वारा धार जिले के सभी विकासखंडो में एम.एस.डब्ल्यू. एवं बी.एस.डब्ल्यू. कोर्स करवाया जा रहा है। BSW बेलचर ऑफ सोशल वर्क के लिए अनिवार्य योग्यता जिन्होंने 12वीं पास और MSW मास्टर ऑफ सोशल वर्क जिन्होंने बीए, बीकॉम, बी.एस.सी. या किसी भी विषय से ग्रेजुएशन किया है, वे 15 जून तक प्रवेश पंजीयन करा सकते है। प्रवेश एवं अन्य जानकारी के लिये मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद पुराना जिला पंचायत धार के कार्यालय से कार्यालयीन समय में अथवा संबंधित विकासखण्ड समन्वयकों या मेंटर्स से प्राप्त की जा सकता है।
Author: liveindia24x7
Live india 24×7
