धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार 27 मई 2024/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार रावत ने लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिये निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि जिला कोषालय धार स्थित कन्ट्रोल रूम में सुरक्षार्थ रखे गये पोस्टल बेलेट की पेटियॉं मतगणना हेतु 3 जून को सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना स्थल शासकीय पोलिटेक्निक कॉलेज धार निर्मित दृढ़ कक्ष में रखे जाकर दृढ़ कक्ष सील किया जाना है। सभी अभ्यर्थियों से कहा गया है कि 3 जून को पूर्वान्ह 11 बजे जिला कोषालय स्थित दृढ़ कक्ष एवं पोलिटेक्निक स्थित दृढ़ कक्ष में नियत समय पर उपस्थित रहे। इसके साथ ही संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को भी उक्त समय एवं दिनांक को नियत स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।