अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया सतना
देवराज प्रजापति सतना नगर वार्ड क्रमांक 22 का निवासी है जो की पुताई कार्य करते वक्त गिर जाने के कारण एक पैर पूरी तरह से फैक्चर हो गया तीन बार ऑपरेशन होने के बाद भी पैर में कोई सुधार नहीं हुआ और नसों खून का दौरान न के कारण पैर सुख के पतला हो गया और किसी काम एक पैर किसी काम के लाइक नहीं बचा है । अपनी नित्य किर्या घीस्ट घेस्स्ट के करता है।देवराज प्रजापति अपने स्थानीय सांसद गणेश सिंह विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और कई सामाजिक संगठनों से भी सहायता मांगने के लिए गया परंतु देवराज को खाली हाथ ही लौटना पड़ा अब उसे बड़े दयालु और सहज श्री कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा जी और जो समाज में बड़-चड कर हिस्सा लेने वाले सामाजिक संगठनों से उम्मीद है कि देवराज को एक बैटरी वाली साइकिल मिल जाती तो जिससे जीवन यापन करने के लिए भीख मांग कर ही गुजारा कर लेता पर जो वर्तमान में उसके पास वर्तमान में जो साइकिल है बड़ी दनई स्थिति पर है ।अब देखना होगा कि कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा और सामाजिक संगठन उसकी कितनी उस समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति की कितनी मदद करते हैं