कर्मचारीयों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे बृजेश मिश्रा और राजू साकेत…*अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया
सतना।नगर निगम में अधिकारी सफाई कर्मी के जीवन से खिलवाड़ करने की कसम खाए हुए है।बृजेश मिश्रा, मोहल्ले में घर घर कचड़ा उठाने वाली गाड़ी में जितने भी कर्मचारी रहते है,हूं सुरक्षा इंतजाम के कार्य कर रहे हैं।आखिर कहा गया दस्ताना और वर्दी..?कौन हजम कर गया…? जब सफाई कर्मी से पूंछा गया की दस्ताना क्यों नहीं पहनते हो कचड़ा उठाने में,तो उसने बताया कि जिनके जिम्मे में हम लोग काम कर रहे हैं उनको खुद की जेब भरने से फुर्सत नही है,तो हमारे लिए क्या करेंगे व्यवस्था।नगर निगम के सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी जिनको सौंपी गई है वह ऑफिस के अंदर बैठ कर निभा रहे है अपनी जिम्मेदारी।चर्चित नाम बृजेश मिश्रा और राजू साकेत यही है सफाई कर्मी के पालनहार लेकिन इनको फुरसत कहा की इनके जीवन की सुरक्षा व्यव्स्था का ध्यान रखें। स्वच्छता अधिकारी बृजेश मिश्रा रिटायरमेंट के बाद बड़े अधिकारियों की चाटुकर्ता करके 3 साल के लिए अपना नगर निगम में एक्सटेंशन कर लिया है जिससे कि नगर निगम को स्वच्छता में पीछे धकेल सके हैंडपंप मैकेनिक के रूप में कार्य जिसकी भर्ती हुई हो वह भला स्वच्छता में कितना महारत हासिल किया जावेगा यह तो कोई बृजेश मिश्रा से सीखे बृजेश मिश्रा इतने वर्षों से स्वच्छता अधिकारी बने हुए हैं कभी भी सेंट्रल स्वछता टीम के पायदान में कभी नीचे नहीं आया हमेशा 10 पॉइंट 15 पॉइंट ऊपर ही गया है और भले स्वच्छता अधिकारी से उम्मीद की थी क्या जा सकती है बृजेश मिश्रा जब से हैंडपंप की मैकेनिक से पोस्टिंग हुई है उसमें बड़े अधिकारियों की चाटुकर्ता के अलावा उसने किया ही किया है जिसे जांच का विषय है अगर बड़े स्तर से इसकी जांच कर दी जाए तो बड़े-बड़े घोटाले उजागर हो सकते हैं नगर निगम कमिश्नर श्री शेर सिंह मीणा जी बृजेश मिश्रा के ऊपर क्या कार्रवाई करते हैं तो दिलचस्प होगा ।