धार , ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
बदनावर ।28 मई मंगलवार को कडोदकलाँ में आंगनबाड़ी केंद्रों पर अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता सावधानी के लिए प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गई, सम्पूर्ण आयोजन महिलाएँ बाल विकास विभाग की सुपरवाइज़र मनीषा ओसारी द्वारा किया गया,
आयोजन में बालिकाओं , महिलाओं को माहवारी के दौरान कैसे स्वच्छता और सेनेटरी पेड का उपयोग करना है ,माहवारी मैं स्वच्छता एवं अपनी सेहत का ध्यान रखा जाए, ताकि माहवारी के दौरान होने वाले गंभीर संक्रमण से बचा जा सके, इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं किशोरियां शामिल थी , इस अवसर पर राजू चौहान, अनीता राठौर, यमुना धाडक, सीमा चौहान आदी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी।