Live India24x7

पेयजल संबंधी समस्याओं के लिए जिला स्तर पर संचालित है कंट्रोल रूम

रायसेन l जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में नागरिकों को सुचारू रूप से पेयजल वितरण सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा ई-पीएचई सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पेयजल संबंधी समस्याओं की सूचना प्राप्ति और त्वरित समाधान के लिए कलेक्टर श्री दुबे के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट भवन में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम संचालित है, जिसका सम्पर्क नम्बर 9329305437 है। कंट्रोल रूम में शिकायत पंजी संधारित कर प्राप्त शिकायतों को उसमें दर्ज कराते हुए निराकरण हेतु संबंधितों को अवगत कराया जाता है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री दुबे द्वारा हैण्डपम्प खराब होने या पाइप बढ़ाने संबंधी शिकायतों का 24 घण्टे में तथा ट्यूवबेल में मोटर डालने संबंधी शिकायतों का दो दिवस के भीतर निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पेयजल संबंधी अन्य शिकायतों का भी शीघ्र निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7