रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरलः पटवारी ने सीमांकन के लिए किसान से मांगी 30 हजार की घूस
सदीप शर्मा, विदिशा
मध्य प्रदेश सरकार भले ही भ्रष्ट अधिकारियों पर नकल कसने में लगी हुई है परंतु अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में विदिशा जिले के सिरोंज तहसील से एक ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में झंडबा गांव के निवासी किसान भूपेंद्र सिंह दांगी को अपनी जमीन का सीमांकन करवाने की एवज में पटवारी शुभम पटेल द्वारा 30 हजार रुपए रिश्वत मांगने की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है।
ऑडियो में पटवारी द्वारा ₹30 हजार का जिक्र किया जा रहा है। साथ ही पटवारी यह भी कह रहा है कि आरआई साहब से भी मिलना है। मतलब साफ है पटवारी किसी वरिष्ठ अधिकारी का नाम लेकर बेचारे भोले वाले किसान से रिश्वत की मांग कर रहा है। किसान भूपेंद्र सिंह दांगी को मात्र 25 बीघा जमीन का सीमांकन का आदेश भी हो चुका है। अब जमीन सीमांकन के बदले में पटवारी को 30 से 40 हजार रुपए रिश्वत की बात ऑडियो में साफ सुनाई पड़ रही है। यह काम सरकारी और निःशुल्क किया जाता है, किंतु राजस्व विभाग का कोई भी काम लेन-देन के नहीं होता है। यह वायरल ऑडियो ने साबित कर दिया है। संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की आवश्यकता है। वायरल ऑडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम नहीं करता है।
Author: liveindia24x7
Live india 24×7
