Live India24x7

जनपद पंचायत नागोद के एक इंजिनियर ने खोल दी पूरे सिस्टम की पोल

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी

सतना: जिले के जनपद पंचायत नागोद में भ्रष्टाचार चरम पर है जिसकी बानगी देखने को मिली
आपको बता दें कि जनपद पंचायत नागोद अंतर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायत से आला अधिकारी खुलेआम कैसे कमीशन लेते हैं इस बात को जनपद पंचायत नागोद के एक इंजीनियर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस के जवाब में इंजीनियर साहब ने कमीशन खोरी के पूरे सिस्टम को विधिवत बयां कर डाला
आदरणीय सर मुझे जो कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उसका बिंदुवार जवाब इस प्रकार है
1.यह कि मुझसे ग्राम पंचायत bachbai का रिकॉर्ड जैसे कार्यों की नस्ती, एमबी,पूर्णता आदि तो जिन कामों का नोटिस मे उल्लेख है उनमें से किसी काम का एवम अन्य पंचायतों का कोई भी रिकॉर्ड मुझे चार्ज में नहीं मिला था।मेरे पास केवल बाउंड्री की एमबी फाइल दो तीन पहले सचिव राजेश शर्मा जी ने दी थी मूल्यांकन के लिए दी।चूंकि ये कार्य पोर्टल पर ongoing नहीं है एक भी muster नहीं निकला है इसलिए मूल्यांकन नहीं हो सकता जबकि नियम विरुद्ध एमबी जारी की गई
2.जनपद में कमीशन का खेल पूरी तरह बन्द हो यह इसलिए लिखा चूंकि सहायक यंत्री महोदय द्वारा कहा गया कि बाउंड्री की गुणवत्ता अमानक है
इस संबंध में निवेदन है की वर्तमान में नागौद जनपद का सिस्टम इस प्रकार है प्रत्येक कार्य में सरपंच को दस से बीस प्रतिशत कमीशन,सचिव पांच प्रतिशत,सहायक सचिव दो प्रतिशत,उपयंत्री पांच प्रतिशत,सहायक यंत्री तीन से दस प्रतिशत,सीईओ दो से तीन प्रतिशत,Aao दो से पांच प्रतिशत ,पांच तब जब कंप्यूटर पूरा बिल नहीं लेता नही तो दो से तीन,APO कोई प्रतिशत नहीं जो खुशी से दे गया वरना मांगना किसी से नहीं,कंप्यूटर ऑपरेटर जब जब जानकारी बनती प्रति सब इंजीनियर एक हजार,प्रत्येक टीएस का एक हजार,है एमबी जारी करने का एक हजार
3 आदरणीय सर आपने पहली मीटिंग में आपने बोला था कि मुझे कोई लालच नहीं है तो आपके हाथ जोड़ता हूं सभी सचिवों को मीटिंग में बोल दीजिए की आज से कोई भी सरपंच सचिव किसी को कोई कमीशन नहीं देगा।हालांकि अभी एक बात आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं सचिवों ने प्रति पंचायत दस हजार किसको दिया है जांच का विषय है क्योंकि इसकी चर्चा काफी है सच्चाई जो भी हो
4.तरह तरह के चंदे
आदरणीय सहायक यंत्री महोदय द्वारा सैकड़ों बार कभी किसी के नाम पर कभी किसी के नाम पर दस हजार,पांच हजार चंदा उगाया गया
5.आदरणीय ये सिस्टम बन्द करा दीजिए आपके पैर धोकर पी लूंगा और मानक स्तर के कार्य भी होने लगेंगे
अगर मेरे किसी शब्द से किसी को कोई कष्ट पहुंचे तो क्षमा प्रार्थी सच्चाई कड़वी होती

liveindia24x7
Author: liveindia24x7