Live India24x7

बैठक- प्राचीन श्री सत्यनारायण मंदिर में मूर्ति पुर्नस्थापना पर 3 दिवसीय आयोजन

सकल पंच राठौर समाज की बैठक में हुआ निर्णय, नवनिर्मित मंदिर में 28 से 30 जून तक धार्मिक आयोजन
धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार

धार। जिला मुख्यालय पर स्थित श्री सकल पंच राठौर समाज के एक शताब्दी प्राचीन भगवान श्री सत्यनारायण के मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण हो चुुका है। नवनिर्मित मंदिर में भगवान की मूर्ति की पुर्नस्थापना जून माह में की जाएगी। विधिविधान एवं समाज बंधुओं की उपस्थिति में इस महत्वपूर्ण धार्मिक कार्य को पूर्ण करने के लिए तीन दिवसीय आयोजन किए जाएंगे। कार्यक्रम को लेकर समाज अध्यक्ष गिरीश राठौर सेनापति के नेतृत्व में उटावद दरवाजा स्थित समाज धर्मशाला में समाजजनों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया है कि 28 से 30 जून तक तीन दिन मूर्ति स्थापना पूजन सहित अन्य धार्मिक गतिविधियां आयोजित की जाएगी। धार्मिक आयोजन के माध्यम से समाज की संगठन क्षमता और एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए धार जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों से भी समाज के गणमान्य लोगों को आमंत्रित करने पर विमर्श हुआ है।
यह थे बैठक में मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से नवयुवक मंडल अध्य्क्ष विजेन्द्र राठौर, मंदिर एवं धर्मशाला निर्माण समिति अध्यक्ष सन्नी विशाल राठौर, महिला मण्डल अध्य्क्ष श्रीमती पूनम मुकेश राठौर सहित अंतिम राठौर, सुरेश राठौर, श्याम राठौर, दिनेश राठौर, कमल राठौर, राजू राठौर, हरीश राठौर, विजय राठौर, अमित राठौर, मनोहर राठौर, सोनू  राठौर, मुरली  राठौर, विष्णु राठौर, विजय राठौर, चयन राठौर, धर्मेंद्र राठौर पत्रकार,  चंदू राठौर, लोकेंद्र राठौर, गौरव राठौर, अनिल राठौर, धर्मेंद्र राठौर, अजय  राठौर सहित समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7