Live India24x7

आईपीएल सट्टे के पैसे को लेकर चली तलवार: बचाने आए परिवार पर भी किया जानलेवा हमला

 

कुमार इंदर, जबलपुर
मध्यप्रदेश में आईपीएल के सट्टे के पैसे नहीं देने पर तलवार से हमले का मामला सामने आया है। तीन लोगों ने मिलकर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले से घायव व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार आईपीएल क्रिकेट के सट्टे में 3 लाख रुपए घायल संजय झारिया हार गया था। संजय झारिया को बचाने आए परिवार के लोगों समेत महिला पर भी हमला किया गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। गढ़ा थाना क्षेत्र का श्रीचंद झारिया और नीरज झारिया शातिर सट्टेबाज है। घटना बीती देर की बताई गई है। गढ़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी अजय झरिया, घायल के भाई दी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7