बड़वानी।
जिला मुख्यालय स्थिति मुनीम जी ढाबा संचालक प्रतीक शर्मा के पुत्र शिवांश शर्मा ने अपनी गुल्लक तोड़ कर शनिवार को बेजुबान पक्षियों के पानी पीने के लिए होटल में आए लोगो को मिट्टी का पात्र वितरित किया गया। लोगों से पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने की नन्हे बच्चे ने अपील की। इस दौरान प्रतीक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बेजुबान पक्षियों को पानी पीने के लिए मिट्टी का बर्तन लोगो को वितरित किया गया। इस भीषण गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने से अधिक परोपकार का दूसरा कार्य नही है। घर के छत अथवा बरामदे में पानी भरकर रखने मात्र से किसी बेजुबान पक्षी की प्यास मिटाना असली सेवा कार्य है।

Author: liveindia24x7



