Live India24x7

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री गणेश सिंह 84949 मतों से विजयी घोषित अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

 

सतना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव परिणाम घोषित
सतना 04 जून 2024/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार 4 जून को लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 9 सतना के मतों की गणना का कार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में सम्पन्न हुआ। मतगणना के पश्चात रिटर्निंग आफीसर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सतना श्री अनुराग वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री गणेश सिंह को अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी डब्बू सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा से 84949 मतों से विजयी होने पर निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
मतगणना स्थल पर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 09 सतना की मतगणना के अंतिम परिणाम पत्रक और रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार लोकसभा क्षेत्र सतना से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री गणेश सिंह को 459728 मत मिले। जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार डब्बू सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा को 374779 मत मिले। इस प्रकार श्री गणेश सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्री सिद्धार्थ कुशवाहा से 84949 मतो से विजयी रहे। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री नारायण त्रिपाठी 185618 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। विजयी प्रत्याशी श्री गणेश सिंह को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा निर्वाचित घोषित किया जाकर प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सभी एआरओ एवं गणना प्रेक्षक उपस्थित रहे।
लोकसभा निर्वाचन-2024 में सतना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना पश्चात घोषित चुनाव परिणाम के अनुसार पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के अजीत को 1891, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अशोक कुमार गुप्ता को 1265, भारतीय जनमोर्चा पार्टी के हरिशंकर प्रसाद को 945, न्याय धर्मसभा पार्टी की रंजना मिश्रा को 915, बहुजन द्रविड़ पार्टी के अशोक कुमार को 2399, अखिल भारतीय हिंद क्रांति पार्टी के ननकू यादव को 1259, मानवीय भारत पार्टी के अजीज अहमद कुरैशी को 2082, राष्ट्रीय दलित आदिवासी महासभा के सुखलाल को 1617 मत प्राप्त हुये। निर्दलीय अभ्यर्थी चन्द्रभान को 3398, दुर्गेश कुमार को 5921, कलीम अहमद को 1630, छेदीलाल को 4061, सफी उल्ला खान को 2614, राहुल दाहिया को 4277, अशोक कुमार को 947 और ऋषभ सिंह को 1073 मत प्राप्त हुये।
कुल विधिमान्य मतों की संख्या 1056419 और नोटा के मतों की संख्या 2553 रही। प्रतिक्षेपित मतो की संख्या 698 रही। कुल मतों की संख्या 1059670 रही।
अभ्यर्थियों को मिले डाक मतपत्रों की संख्या
लोकसभा निर्वाचन 2024 में सतना संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिये चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को मिले डाक मतपत्रों की स्थिति के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गणेश सिंह को 1355, इंडियन नेशनल कांग्रेस के डब्बू सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा को 797 और बहुजन समाज पार्टी के नारायण त्रिपाठी को 315 डाक मतपत्र प्राप्त हुये। इसी प्रकार रंजना मिश्रा और हरिशंकर तिवारी को 10-10, कलीम अहमद को 8, अशोक कुमार गुप्ता को 6, ननकू यादव, ऋषभ सिंह, चंद्रभान को 5-5, अशोक साकेत को 3, अशोक बौद्ध, दुर्गेश विश्वकर्मा, शफी उल्ला को 2-2 तथा छेदीलाल प्रजापति, राहुल दाहिया, सुखलाल वर्मा को एक-एक डाक मतपत्र प्राप्त हुये। नोटा में 15 डाक मतपत्र प्राप्त हुये। कुल 3249 डाक मतपत्रों में 2536 डाक मतपत्र वैध पाये गये। 698 डाक मतपत्र प्रतिक्षेपित किये गए
संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया निर्विघ्न संपन्न कराने पर प्रशासन ने प्रकट किया आभार
सतना 04 जून 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने लोकसभा निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिले के समस्त अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों, मीडिया प्रतिनिधियों, नागरिकों तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन की चुनावी प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों को लागू कराने हेतु अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों के लोगों द्वारा दिये गये सक्रिय सहयोग के कारण सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। श्री वर्मा ने पुलिस एवं जिला प्रशासन से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित केन्द्रीय कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में सौंपे गये दायित्वों का समय पर शत-प्रतिशत निर्वहन करने के लिये दिये गये सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मीडिया के सक्रिय सहयोग के चलते जिले में लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में मदद मिली। मीडिया द्वारा समर्पित भाव से निर्वाचन प्रक्रिया के प्रचार-प्रसार में अपेक्षित सहयोग दिया गया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7