शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा। पार्टी ने यहां 29 की 29 सीटों पर जीत हासिल की। पूर्व सीएम कमलनाथ का किला छिंदवाड़ा भी ढह गया। यहां नकुलनाथ की करारी हार हुई। बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने नकुलनाथ को 1 लाख 13 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया।
Election Results 2024 : मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों का रिजल्ट, जानिए किसने कहां से जीता चुनाव
वहीं एक दिवसीय दौरे पर आज छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हवाई पट्टी पर कहा कि जनता का जो आदेश है वह हमें स्वीकार है। साथ ही नकुलनाथ द्वारा EVM की शिकायत किए जाने पर उन्होंने कहा कि अब जो होना है वह हो चुका है। उस बात का कोई मतलब नहीं।छिंदवाड़ा के लोगों को मिलने वाली कमलनाथ की सेवाओं पर उन्होंने कहा कि वह आगे भी इसे जारी रखेंगे
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से इस बार जनता ने BJP प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के पक्ष में वोट किया। उन्हें 6,44,738 से ज्यादा वोट हासिल हुए, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी नकुलनाथ को 5,31,120 वोट मिले। इस तरह नकुलनाथ की 1,13,618 वोटों के अंतर से हार गए।
See insights and ads
Boost post
Like
Comment
Share