अरविंद पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर
6 मई 2024 गुरुवार सांवेर जिला इंदौर आज विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मुकाता के प्रकृति बचाओ अभियान में विशेष अतिथि के रूप में इन्दौर आयुष विभाग में सेवारत पर्यावरण सेवक श्री शशिकांत जी अवस्थी, जन अभियान परिषद सांवेर के विकासखंड समन्वयक मैडम श्रीमती मीना त्रिवेदी जी, मेन्टर्स कुमारेश जी जौहरी और शिक्षक श्री दीपक जी जारवाल के साथ साथ समिति के सभी सदस्यगण, कन्याएं, एवं ग्रामीणजनों के हाथों हनुमान मंदिर परिसर में पूजन अर्चन के साथ पौधारोपण कार्य किया साथ ही श्री जौहरी सर ने उपस्थित सभी लोगों को पौधारोपण करने हेतू शपथ भी दिलाई तत्पश्चात् श्री राम मंदिर में कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना की गई और कार्यक्रम के आरंभ में छोटी छोटी बच्चियों ने पर्यावरण के विषय में जानकारी दी। श्री अवस्थी जी द्वारा इन कन्याओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके बाद श्री अवस्थी ने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए आज रोपित की गई त्रिवेणी (बरगद, पीपल और नीम) को श्रीराम मंदिर में लगी तस्वीर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, और सुखदेव को समर्पित की । उन्होंने बताया कि रामायण में भी पूरा प्रकृति चित्रण दिखाई देता है। हमारा रामायण काल भी पर्यावरण के आसपास केन्द्रीत है व मातृभूमि से हमने वायु, जल और जो भी जीवन चलाने के लिए लिया है वह कर्ज के रूप मे पौधारोपण करके पुनः चुकाए । उन्होंने कहा कि एक पौधा लगाएं और उसे वृक्ष होने तक बचाएं। आम, जामुन, चिकू आदि के बीजों का संग्रह हम लोग घर में ही कर सकते हैं यह भी समझाया। बारिश शुरू होने के बाद गांवों में घुड़ो पर उगने वाले आमों को सहेजकर थैली मे रख ले और बड़ा करके जमीन मे रोपण करे। कार्यक्रम में शामिल सभी लोग अवस्थी जी की बातों से बहुत प्रभावित हुए। उपस्थित सभी लोगों और मुख्य अतिथियों का समिति अध्यक्ष श्री अजय शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। साथ ही अल्पाहार के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।